क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident

क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident

क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच?

यह घटना 27 फरवरी 2002 की है, जब अयोध्या से कार सेवा करके लौट रहे हिंदू भक्तों की एक बड़ी संख्या अहमदाबाद की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान, गोधरा के निकट साबरमती एक्सप्रेस के कोच संख्या ए6 में अचानक आग लगा दी गई। इस दुःखद अग्निकांड में 59 लोगों की जान चली गई, जिनमें 27 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे, एक मृतक बच्चा मात्र ढाई वर्ष का था।

इस घटना की गहराई से जांच करने के लिए बाद में नानावटी आयोग का गठन किया गया। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग एक हादसा नहीं था, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश का परिणाम थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि गाड़ी की चैन खींच कर उसे रोका गया था, जिसके बाद आग लगा दी गई।

मौजूद भीड़ ने गाड़ी पर हमला किया इस हमले की प्लानिंग भी पहले से बनाई गई थी नतीजा यह हुआ कि 59 कार सेवक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में जिंदा जला दिए गए हैरानी है कि जब भी 2002 के गुजरात दंगों की बात होती है तो इस बात का जिक्र तो हर कोई करता है कि कैसे गुजरात दंगों में एक खास वर्ग को निशाना बनाया गया मगर यह बात करने के लिए कोई तैयार नहीं होता कि गुजरात के उन दंगों की शुरुआत आखिर हुई कैसे थी गुजरात दंगों के नाम पर 20 साल से अपनी रोटियां सेक रहे हैं जर्नलिस्ट और पॉलिटिक्स कभी गोधरा कांड में जिहादियों की भीड़ के हाथों मारे गए कार सेखों की बात करेंगे ही नहीं

क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident
उल्टे लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो उनके रहते उस वक्त बैनर्जी आयोग बनाया गया उस बैनर्जी आयोग ने 2005 में दी अपनी रिपोर्ट में ये साबित करने की कोशिश करी कि साबरमती एक्सप्रेस में किसी ने बाहर से आग नहीं लगाई थी बल्कि वो तो एक एक्सीडेंट था यह बात अलग है कि कोर्ट ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया और नानावटी आयोग की फाइनल रिपोर्ट के बेस पर ही गोधरा कांड के गुनहगारों को सजा दी गई मगर हैरानी यह है कि लेफ्ट लिबरल्स की पूरी बेश्रम जमात आज भी गोधरा कांड को साजिश मानने के लिए तैयार नहीं है
क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident
 
अब इसी मुद्दे पर द साबरमती रिपोर्ट के नाम से एक मूवी आई है| मूवी में विक्रांत लीड रोल कर रहे हैं मूवी के रिलीज से पहले विक्रांत ने एकाद पॉडकास्ट में कुछ ऐसी बातें बोल दी जिससे लेफ्ट लिबरल्स के पिछवाड़े ज्वालामुखी बने हुए हैं लगातार भभक भभक कर जल रहे हैं विक्रांत से पॉडकास्ट में पूछा गया कि आप तो एक वक्त बीजेपी के एंटी हुआ करते थे अब आपकी सोच कैसे बदल गई इस पर उन्होंने कहा कि हां मेरी सोच अब बदल गई है मैंने 10 सालों में जो भारत देखा है मुझे नहीं लगता कि इस देश में मुसलमानों के साथ कोई
क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident
 
भेदभाव होता है इतना सुनते आधे लिबरल्स की जलकर स्वाहा हो गई और इससे पहले कि वो विक्रांत के इस हमले से उभर पाते उन्होंने यह भी बोल दिया कि 1947 में तो भारत को सो कॉल्ड आजादी मिली थी हिंदू तो सही मायने में अभी कुछ साल पहले ही आजाद हुआ है हिंदू पिछले कुछ सालों में अपनी धार्मिक पहचान को दिखा पा रहा है वरना उससे पहले नहीं दिखा पा रहा था|
क्या है गोधरा कांड और साबरमती रिपोर्ट का सच|What is the truth of Godhra incident

Summary

The blog discusses the 2002 Godhra incident, its aftermath, and the controversy surrounding the narrative of communal violence in Gujarat, highlighting differing perspectives.

Study Notes: Ghodra Incident and Gujarat Riots

  • Date & Event: 27 February 2002, Ghodra, fire in Sabarmati Express, 59 fatalities (27 women, 10 children).
  • Investigation: Nananvati Commission found it was a planned attack, not an accident.
  • Media & Politics: Discussion often sidesteps the incident’s root causes; focus remains on the aftermath and communal tensions.
  • Film Release: “The Sabarmati Report” raises controversies; actor Vikrant Massey’s changing views spark debate.
  • Claims of Discrimination: Massey argues no discrimination against Muslims in recent years; backlash from left-liberal circles.
  • Hindu Victimization: Highlights incidents of violence against Hindus, countering narratives of Muslim victimization.
  • Call for Objective Discussion: Emphasizes need for balanced views on violence, regardless of the community involved.

Important Link

Disclaimer: chronobazaar.com is created only for the purpose of education and knowledge. For any queries, disclaimer is requested to kindly contact us. We assure you we will do our best. We do not support piracy. If in any way it violates the law or there is any problem, please mail us on chronobazaar2.0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *